ASI was injured in a clash of policemen at a police station.

ASI was injured in a clash of policemen at a police station.

थाने में पुलिसकर्मियों की झड़प में ASI घायल!

थाने में पुलिसकर्मियों की झड़प में ASI घायल!

प्रतापपुरा चौकी में पुलिस कर्मियों की झड़प होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर थाने में पुलिस कर्मियों में कहासुनी हुई थी। उक्त पुलिस कर्मियों में विवाद इतना बढ़ गया कि हादसे में एएसआई अमरजीत सिंह घायल हो गया और ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में पहुंचे एएसआई ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह देर रात खाना खा रहा था। इस दौरान थाने में मौजूद होमगार्ड के साथ कहासुनी हो गई। जिसके बाद होमगार्ड ने पीछे से उसके सिर पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि थाना जमशेर में मामला होने के कारण सिविल अस्पताल में कोई शिकायत नहीं की गई। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर चौंकी इंचार्ज एएसआई मदन लाल का कहना है कि एएसआई अमरजीत शुगर की मरीज है और उसकी दवाई चल रही है। चौंकी इंचार्ज ने बताया कि दवाई उसके सिर को चढ़ गई थी। जिसके चलते वह देर रात वह थाने से बाहर जाने की कर रहा था। इस दौरान वहां पर उक्त पुलिसकर्मियों ने उसे रोकना चाहा। इस दौरान उसका दीवार पर सिर लगने से चोट लग गई। जिसके बाद देर रात 2 बजे के करीब सिविल अस्पताल में उसका उपचार करवाया गया।