“DIG Releases Route Plan Due to Farmers’ Protest”

“DIG Releases Route Plan Due to Farmers’ Protest”

“किसानो के धरने के चलते DIG ने जारी किया रूट प्लान”

पंजाब के जालंधर में गन्ने के रेट बढ़ाने को लेकर किसानों द्वारा लगाया गया धरना दूसरे दिन भी जारी है। इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर डीआईजी जालंधर की तरफ से एक रूट प्लान जारी किया गया है।
जिसके चलते अमृतसर, पठानकोट, होशियारपुर से दिल्ली, पानीपत, अंबाला, करनाल और लुधियाना की ओर जाने वाले लोगों के लिए रामामंडी के पास स्थित तलहण गांव से रूट डायवर्जन लगाया गया है। यह रास्ता फगवाड़ा के पास से निकलेगा,इसके इलावा जालंधर के रामामंडी में स्थित दकोहा से होते हुए परागपुर तक का रूट है। हालांकि उक्त रूट पर भारी वाहनों का आवागमन वर्जित है।
अमृतसर, पठानकोट, होशियारपुर के लिए रूट इसी तरह् दिल्ली, पानीपत, करनाल, अंबाला, लुधियाना से आने वाले लोगों के लिए जालंधर पुलिस ने सिटी के परागपुर के पास से रूट डायवर्सन लगाया है। अमृतसर, पठानकोट, होशियारपुर जाने वाले ट्रैफिक को परागपुर गांव से होते हुए जालंधर सिटी के अंदर से निकला जा रहा है। 2 दिन से चल रहे धरने के चलते मुख्य सड़कों के साथ-साथ शहर के अंदरूनी हिस्सों में ट्रैफिक जाम की भी समस्या उत्पन्न हो गई है I जिसके चलते जनता अब किसानों को कोस रही है वहीं पंजाब सरकार व पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रही है।