Jalandhar Police Busts Lawrence Gang: 8 Arrested with Weapons Cache Outside Karma Fashion Store.

Jalandhar Police Busts Lawrence Gang: 8 Arrested with Weapons Cache Outside Karma Fashion Store.

जालंधर पुलिस ने लॉरेंस गैंग का भंडाफोड़ किया: कर्मा फैशन स्टोर के बाहर हथियारों के साथ 8 गिरफ्तार।

जालंधर: थाना 4 के अंतगर्त आते इलाके में पिछले माह 27 जनवरी को Karma Fashion के बाहर आरोपी ने धमकी भरा पत्र और कारतूस फेंकने के मामले को पुलिस ने ट्रेस कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने हथियारों सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले की जानकारी देते हुए ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि काबू किए गए आरोपी लारेंस गैंग से संबंधित है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से देसी कट्टा और 9 एम.एम की पिस्तौलें, 10 कारतूस और वाहन बरामद किए है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी धमकियां, फिरौती, जबरन वसूली और अन्य अपराधिक मामले में शामिल है। आरोपियों की पहचान संजय बावा पुत्र हरि मित्तल निवासी करांर खां जालंधर, दीपक पुत्र मोहिंदर पाल निवासी रतन नगर, गजेद्र उर्फ गुज्जू पुत्र श्याम बिहारी निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, राधे पुत्र सोमपाल निवासी बाबू लाभ सिंह नगर, अभिषेक गिल पुत्र राज कुमार निवासी गुरदेव नगर, पप्पू पुत्र सोमपाल निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर, मनोज पुत्र जगदीश निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर और दीपक कुमार पुत्र फूलचंद निवासी शहीद बाबू लाभ सिंह नगर के रूप में हुई है। ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा ने बताया कि उनकी टीम ने आरोपियों को पुलिस धोबीघाट नजदीक टीवी टॉवर से गिरफ्तार से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के कब्जे से .30, .32 315 बोर का देसी कट्टा बरामद किया है। इसी के साथ आरोपियों से .30 के 5 कारतूस और .32 के 5 कारतूस सहित 4 मैगजीन बरामद किए है। इसी के साथ एक स्पेंलडर बाइक और 2 एक्टिवा भी बरामद की गई है। ज्वाइंट सीपी संदीप शर्मा ने कहा कि जांच के दौरान यह सामने आया कि इन गैंगस्टरों का संचालन राष्ट्रीय सीमाओं से परे तक फैला हुआ था, जिसमें वर्तमान में इंग्लैंड में रहने वाले सूरज के साथ पहचाने गए संबंध थे।