Jalandhar: Smuggler arrested with 1 kg heroin

Jalandhar: Smuggler arrested with 1 kg heroin

जालंधरः 1 किलो हेरोइन सहित तस्कर गिरफ्तार

जालधर: पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा के नेतृत्व में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने हेरोइन तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1 किलो हेरोइन बरामद की है। आरोपी की पहचान 33 वर्षीय प्रभजोत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह निवासी गांव ठट्ठी थाना लोपोके जिला अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस कमिश्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक गिरोह नशे की तस्करी में सक्रिय है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए निगरानी बढ़ा दी।

स्वपन शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा गठित स्पेशल सेल ने गिरोह के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि बशीरपुरा टी प्वाइंट पर विशेष चेकिंग के दौरान पुलिस पार्टी को गुरु नानकपुरा जालंधर की तरफ से एक सिल्वर रंग की मारुति कार आती दिखाई दी। उन्होंने बताया कि जब कार पर संदेह हुआ तो पुलिस पार्टी ने उसे रोका और गाड़ी की गहनता से जांच की। स्वपन शर्मा ने बताया कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक किलो हेरोइन बरामद की। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि एफआईआर नंबर 4 दिनांक 11.01.2024 को 21सी-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना नवी बारादरी में दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे की जांच जारी है।