Kejriwal Skips ED Questioning Again in Liquor Scam; AAP Alleges Unlawful Targeting, Vows Legal Compliance.

Kejriwal Skips ED Questioning Again in Liquor Scam; AAP Alleges Unlawful Targeting, Vows Legal Compliance.

शराब घोटाले में केजरीवाल फिर से ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं हुए; आप ने गैरकानूनी तरीके से निशाना बनाने का आरोप लगाया, कानूनी अनुपालन का वादा किया।

शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शुक्रवार को एक बार फिर केजरीवाल ईडी की पूछताछ में शामिल नहीं होंगे। ईडी ने बीते बुधवार को पांचवां समन भेजकर केजरीवाल को पूछताछ में शामिल होने को कहा था।दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। ईडी के समन को गैरकानूनी बताते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार करने की कोशिश है। हम वैध समन का पालन करेंगे।। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी ने कहा कि उनका मकसद केजरीवाल को गिरफ्तार कर दिल्ली की सरकार को गिराना है। हम ये कतई नहीं होने देंगे।