“Looters Strike Again in Jalandhar: Railway Worker Robbed of Mobile and Tablet at Gunpoint”

“Looters Strike Again in Jalandhar: Railway Worker Robbed of Mobile and Tablet at Gunpoint”

“जालंधर में लुटेरों ने फिर हमला किया: बंदूक की नोक पर रेलवे कर्मचारी से मोबाइल और टैबलेट लूटा”

जालंधर में दिन चढ़ते ही लुटेरों ने रेलवे कर्मी को रास्ते में रोककर लूट कर दी। लुटेरे रेलवे कर्मी से उसका मोबाइल ओर सरकारी टैब ले गए। लूट के शिकार सुभाष चन्द्र निवासी वडाला चौक ने बताया कि वो रेलवे में नौकरी करते हैं जो सुबह 4 बजे स्टेशन पर जा रहे थे कि तभी रास्ते में तीन लुटेरों ने उन्हें वडाला चौक के पास रोक लिया। जिन्होंने तेज़धार हथियार दिखा उनसे मोबाइल ओर टैब लूट लिया। घटना के बाद थाना भार्गव कैंप की पुलिस को शिकायत दे दी गई है।