वार्ड बंदी को लेकर माननीय अदालत में फैसला रखा सुरक्षित
नगर निगम वार्डबंदी को लेकर माननीय अदालत में चल रही कार्रवाई के तहत आज पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के माननीय जज ने सुरक्षित रख लिया है I कांग्रेस के प्रधान राजेंद्र बेरी ने बताया कि माननीय जज साहब ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला दो-तीन दिन के लिए सुरक्षित रखा है, वही बेरी ने बताया कि माननीय जज की ओर से लोकल बॉडी विभाग के वकील को ऒर डॉक्यूमेंट पेश करने के लिए हिदायत दी है I वही दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद फैसला सुरक्षित रखा हैI उन्हें पूरा विश्वास है कि फैसला उनके व जनता के पक्ष में आएगा I
गौऱ हो की लगभग दो माह पहले आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा वार्डों की संख्या बढ़ाने के साथ नई वार्ड बंदी बनाई थीI जिसके चलते ऐतराज़ के लिए निगम में नक्शा डिस्प्ले किया गया था, लेकिन कांग्रेस पार्टी के प्रधान राजेंद्र बेरी की ओर से एतरा जताते हुए माननीय अदालत में वार्डबंदी को ठीक करने की अपील I