“A youth was beaten and then set on fire in a case of ragging; the situation is serious.”

“A youth was beaten and then set on fire in a case of ragging; the situation is serious.”

“रंजिशन युवक को पीटा, फिर लगाई आग ; हालत गंभीर

मिट्ठापुर रोड चीमा चौक के पास रंजिश के चलते वीरवार देर रात कुछ युवकों ने एक युवक पहले पीटा फिर उस पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। युवक को झुलसी हालत में पिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां से उसकी गंभीर हालत होने के चलते उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की पहचान मोहित चोपड़ा के रूप में हुई है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि मोहित वीरवार रात करीब साढ़े दस बजे बीड़ी-सिगरेट की दुकान पर खड़ा था। इतने में कुछ युवक आए और उससे गाली-गलौज शुरू कर दिया।

पहले उसे पीटा और फिर मिट्टी का तेल डालकर उसे आग लगा दी। मोहित ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई। वहां से निकल रहे एक आटो चालक ने उसे पिम्स अस्पताल में दाखिल करवाया, वहां से फिर निजी अस्पताल भेज दिया गया। देर रात थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। देर रात घायल के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए थे। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

थाना सात की पुलिस ने दर्ज किया पीडित के दोस्त का वयान: मोहित के दोस्त रोहित ने बताया कि मोहित खोखे पर खड़ा था करीब आधा दर्जन युवक आए और उन्होंने उस पर हमला कर तेल डाल जला दिया। उसने शोर मचाया तो युवक भाग गए। उसने बताया कि मामला पैसों के लेनदेन का लग रहा है। थाना सात की पुलिस ने रोहित का बयान कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *