Free check-up camp for treatment of childlessness at Patel Hospital, Jalandhar on Monday, 11th September.

Free check-up camp for treatment of childlessness at Patel Hospital, Jalandhar on Monday, 11th September.

पटेल अस्पताल, जलंधर में 11 सितम्बर दिन सोमवार को बै-औलादपन के इलाज़ सम्बन्धी मुफ्त जांच कैंप

जलंधर क्षेत्र के विश्वसनीय इन्फर्टिलिटी सेंटर पटेल फर्टिलिटी एंड आई वी ऍफ़ सेंटर द्वारा सोमवार को सिविल लाइन्स स्थित पटेल अस्पताल में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक फ्री इनफर्टिलिटी चेक-अप कैम्प लगाया जाएगा। जिसमें डॉ. अम्बर अग्रवाल द्वारा कैम्प में निसंतानता से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जाएगा ।

यहां पर वीर्य में शुक्राणुओं का ना होना , शुक्राणुओं का कम मात्रा में होना , कम मात्रा में वीर्य आना, शुक्राणु की गति कम होना, शुक्राणु कमजोर होना, पुरुष अथवा महिला किसी की भी नसबंदी होना, नलियों में रुकावट, बच्चेदानी में गांठ, सूजन आदि से ग्रसित होना, माहवारी का अनियमित होना, बार बार गर्भपात होना, दो-तीन बार कृत्रिम गर्भाधान कराने पर भी सफलता न मिलना आदि समस्याओं के समाधान के साथ शिविर में आए मरीजों को नि:शुल्क ओपीडी, अल्ट्रासाउंड, वीर्य विश्लेषण, खून और लैब की जाँचो पर 50% की छूट, और आई.वी.एफ पैकेज पर विशेष छूट दी जाएगी।

डॉ. अम्बर अग्रवाल ने अपील की है कि अगर किसी को ऐसी कोई दिक्कत हो तो वे इस फ्री कैंप में पहुंच कर अपनी जांच करा सकते हैं।