Property tax department recovered Rs 67 lakh in one day

Property tax department recovered Rs 67 lakh in one day

प्रॉपर्टी टैक्स व वाटर सप्लाई विभाग मिल कर करेंगे रिकवरी

प्रॉपर्टी टैक्स विभाग ने की एक दिन में 67 लाख रूपय रिकवर

30 सितम्बर तक रिवेट: जालंधर नगर निगम की वाटर एवं सीवरेज विभाग एवं प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की ऒर से बकायदारो को बकाया बिल जमा करवाने की हिदायत दी है l जिसके चलते सचिव विक्रांत ने बताया की प्रॉपर्टी टैक्स बकायादार 30 सितम्बर तक 10 % रिबेट पर पैसे जमा करवा सकते है l
सुपरीटेंडेंट हरर्पित सिंह वालिया ने बताया की लोग ऑनलाइन भी पेमेंट जमा करा सकतें है l वही
बिल्डिंग विभाग से भी मंजूरशुदा कलोनी की डिटेल लीं जा रही है l जिससे वहाँ के बकायादारों से भी वसूली की जाए l पेट्रोल पम्प मालिकों से भी पानी की मजूरी संबंधी पूछा जाएगा I

सुपरिटेंडेंट अश्विनी गिल ने बताया कि अभी तक जालंधर में कल 11000 घरों पर ही वाटर मीटर लगे हुए हैं जिसमें 9000 कमर्शियल वह 2000 के करीब रिहायशी है l जिनके डिजिटल मीटर नहीं लगे उनकी जांच की जाएगी l
सुपरिटेंडेंट महिप सरीन ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स विभाग की ओर से कल एक दिन में 67 लाख की रिकवरी की गई है l वही 30 सितंबर तक रिबेट दिया जाएगा l निगम अफसरो ने कहा कि लोग अधिक से अधिक प्रॉपर्टी टैक्स वह पानी- सीवरेज का बकाया जमा कराए l यदि जनता टैक्स नहीं जमा नहीं कराती, तो सखत एक्शन लिया जाएगा