Respected government gave reservation to Scheduled Castes in recruitment of law officers – Mohinder Bhagat

Respected government gave reservation to Scheduled Castes in recruitment of law officers – Mohinder Bhagat

मान सरकार ने दिया अनुसूचित जातियों को लॉ अफसरों की भर्ती मे आरक्षण – मोहिंदर भगत

आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत ने कहा मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार द्वारा लॉ अफसरों की भर्ती में 58 पद अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षित करने के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया हैं! मोहिंदर भगत ने कहा कि पंजाब में पहली बार ला अफ़सरों की भर्ती के लिए विज्ञापन दिया गया है, जिसमें 12 पद एडिशनल एडवोकेट जनरल के ,5 पद सीनियर डिप्टी एडवोकेट जनरल के, 16 डिप्टी एडवोकेट जनरल के 23 पद सहायक एडवोकेट जनरल के और 2 पद एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड के लिए आरक्षित किए गया है! उन्होंने कहा कि लॉ अफ़सरों की भर्ती मे आरक्षण नीति पंजाब मे पहली बार आम आदमी पार्टी लेकर आई है! सरकार हर वर्ग का बेहतरी से ख्याल रख रही है और ये दिन उन माँ बाप के लिए एक यादगार रहेगा जिन्होंने अपने बच्चों को गरीबी मे रह कर मेहनत करके वकील बनाया है! उन्होंने कहा कि मान सरकार केवल काम करने की नीयत से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रही है!