“Unprecedented Rain Fury in Gujarat: 16 People Dead as Lightning Strikes, Crops Decimated by Hailstorm”

“Unprecedented Rain Fury in Gujarat: 16 People Dead as Lightning Strikes, Crops Decimated by Hailstorm”

“गुजरात में बेमौसम बारिश का कहर, बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत, ओलों से फसल चौपट”

आपदा प्रबंधन के मुताबिक, रात 8 बजे तक सूरत और चूड़ा तहसील में तकरीबन 4 इंच बारिश हुई है. ओलों के गिरने से कई इलाकों में फसलें तबाह हो गई हैं. बिजली के गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है.

गुजरात में रविवार सुबह से हो रही बेमौसम बारिश ने आपत्ति बढ़ा दी हैं। कई इलाकों में बिजली गिरने से जानमाल का नुकसान हुआ है. वहीं, सौराष्ट्र के अधिकांश इलाकों में ओले गिरे हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार, गुजरात में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई है, और आपदा प्रबंधन विभाग के सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बिजली गिरने से 16 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग घायल हो गए हैं, 40 पशुओं की भी मौत हुई है।