“Police Action in Lakhimpur Kheri: Suspects’ Residence Surrounded with Bulldozer After Fatal Brawl Over Liquor Consumption”

“Police Action in Lakhimpur Kheri: Suspects’ Residence Surrounded with Bulldozer After Fatal Brawl Over Liquor Consumption”

“लखीमपुर खीरी में पुलिस की कार्रवाई: शराब पीने को लेकर हुए घातक विवाद के बाद संदिग्धों के आवास को बुलडोजर से घेर लिया गया”

लखीमपुर खीरी में सेठ घाट रोड पर मंगलवार की रात शराब पीने से मना करने पर हरियाणा के युवक बलराम हत्या के मामले में पुलिस शुक्रवार को आरोपियों के घर बुलडोजर लेकर पहुंची। भारी फोर्स और जेसीबी के साथ पहुंची कोतवाली पुलिस को देखकर मोहल्ले के लोग सहम गए। हालांकि, घर के बाहर बने चबूतरे को तोड़कर एक दिन की मोहलत दी गई है। पुलिस का कहना है कि यदि शनिवार तक आरोपी ने सरेंडर न किया तो घर ध्वस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।