“Punjab Government Mandates Mask-Wearing in All Hospitals as Precaution Against COVID-19; Urges Public to Follow Guidelines in Crowded Areas”

“Punjab Government Mandates Mask-Wearing in All Hospitals as Precaution Against COVID-19; Urges Public to Follow Guidelines in Crowded Areas”

“पंजाब सरकार ने कोविड-19 के खिलाफ एहतियात के तौर पर सभी अस्पतालों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है; जनता से भीड़-भाड़ वाले इलाकों में दिशानिर्देशों का पालन करने का आग्रह किया है।”

पंजाब में मास्क की वापसी, सभी अस्पतालों में पहनना जरूरी, भीड़भाड़ वाले इलाके में पहनने की सलाह कोविड-19 के नए वैरिएंट जेएन.1 के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैलाव संबंधी केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को भेजे पत्र में कोविड उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) का सख्ती से पालन करने को कहा।पंजाब सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों में डॉक्टरों समेत मेडिकल स्टाफ और वहां आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में एडवाइजरी जारी करते हुए आम लोगों को भीड़ वाले इलाकों में मास्क पहनने की सलाह दी है। कोविड-19 के नए वैरिएंट जेएन.1 के कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैलाव संबंधी केंद्र सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी के आधार पर स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के सभी सिविल सर्जनों को भेजे पत्र में कोविड उपयुक्त व्यवहार (सीएबी) का सख्ती से पालन करने को कहा।

विभाग ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि भीड़भाड़ वाले स्थानों और सघन स्थानों पर मास्क पहनें, छींकते और खांसते समय नाक व मुंह को रूमाल से ढकें, इस्तेमाल के तुरंत बाद एसेड टिश्यू को बंद कचरा पेटी में फेंकें, बार-बार हाथ धोने का अभ्यास करें, हाथों को साबुन व पानी से धोएं।