“Shambhu Border Heating Up Over Delhi March: Youth and Farmers Gather as Tensions Rise, Farmer Leader Swarn Singh Pandher Appeals for Peace”

“Shambhu Border Heating Up Over Delhi March: Youth and Farmers Gather as Tensions Rise, Farmer Leader Swarn Singh Pandher Appeals for Peace”

शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच: युवा और किसानों के बीच तनाव, किसान नेता स्वर्ण सिंह पंधेर की शांति अपील

शंभू बॉर्डर पर दिल्ली कूच को लेकर सरगर्मियां पूरी तेज हो गई है। सुबह सात बजे तक बॉर्डर पर शांति थी, लेकिन जैसे-जैसे समय ग्यारह की तरफ बढ़ रहा है सरगरमियां भी वैसे वैसे तेज हो रही है। बड़ी संख्या में युवा शंभू बॉर्डर पहुंच चुके हैं और दिल्ली कूच की तैयारी में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ किसान नेता स्वर्ण सिंह पंधेर ने केंद्र सरकार से किसानों को शांतिपूर्वक दिल्ली जाने देने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने शंभू बॉर्डर पर मौजूद किसानों को अपना बचाव खुद करने के लिए भी कहा।